सिलीगुड़ी, 4 जनवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 23 नंबर वार्ड में वार्ड उत्सव “नबो आनंदे जागो” शुरू हो गया है। आज एक रंगारंग शोभायात्रा के साथ वार्ड उत्सव की शुरुआत हुई। जिसमें नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, बोरो चेयरमैन मिल्ली सिन्हा, पार्षद लक्ष्मी पाल, मेयर परिषद दुलाल दत्त, मदन भट्टाचार्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस शोभायात्रा के माध्यम से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक धूम्रपान, पौधारोपण, रक्तदान व जीवनदान सहित विभिन्न सामाजिक जागरूकता संदेश दिये गये। इस संबंध में पार्षद लक्ष्मी पाल ने कहा कि यह उत्सव सभी वार्डवासियों के संयुक्त प्रयास से और वार्डवासियों को खुश करने के लिए आयोजित किये गए है। यह उत्सव आगामी 11 जनवरी तक चलेगा।