सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 12 नंबर वार्ड में वार्ड उत्सव ‘सुचिंतन’ शुरू हो गया है। आज सुबह वार्ड उत्सव की शुरुआत प्रभात फेरी और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुई।सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न वार्डों में वार्ड उत्सव शुरू हो गया है।
आज 12 नंबर वार्ड में उत्सव शुरू हुआ है।आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने झंडोत्तोलन कर वार्ड उत्सव की शुरुआत की। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गयी़। इस दौरान वार्ड पार्षद वासुदेव घोष, मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद दुलाल दत्त व अन्य लोग उपस्थित थे़। प्रभात फेरी वार्ड के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा कर वार्ड कार्यालय में समाप्त हुई। 12 नंबर वार्ड के पार्षद वासुदेव घोष ने कहा कि आज वार्ड उत्सव की शुरुआत हो गयी है,जो 5 जनवरी तक चलेगा। नृत्य, गीत समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।