सिलीगुड़ी,10 अप्रैल(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पंचम महानंदा ब्रिज के पास नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि आज सुबह स्थानीय लोगों को नदी से दुर्गंध आ रही थी।
इसके बाद जब वे ब्रिज के पास गए तो उन्हें नदी के पानी में एक व्यक्ति का शव मिला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि शव कहीं और से पानी में बहकर पंचम महानंदा ब्रिज के पास आया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।