सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 24 नंबर वार्ड स्थित तरुण तीर्थ क्लब में 70 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग के लिए नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
टीकाकरण शिविर का आयोजन राज्य सरकार और लीवर फाउंडेशन कोलकाता के सहयोग से सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गनाजेशन परिचालन में सिलीगुड़ी स्नेहा द्वारा किया गया था। इस शिविर में सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष उपस्थित थे।
इस दौरान रंजन सरकार ने टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार टीकाकरण को लेकर राजनीतिक कर रही है। दार्जिलिंग के सांसद गायब है और सिलीगुड़ी के विधायक दिन भर राजनीति करते है।
वहीं, भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि वे यहां विधायक के तौर पर नहीं बल्कि क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर आया हूं। इसलिए मुझे अपने क्लब में बैठकर इस पर जवाब देने में कोई दिलचस्पी नहीं है।