सिलीगुड़ी, 2 जुलाई (नि.सं.)। रेलवे पुलिस के खिलाफ दो युवकों की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। यह घटना सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइकपास संलग्न ठाकुरनगर रेल गेट की है।
गौरतलब है कि ठाकुरनगर रेल गेट पर अक्सर आम लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को भी उक्त इलाके में जाम लगा हुआ था। तभी एक युवक ने वहां कार्यरत रेलवे पुलिस से कहा कि किसी जरूरी काम के चलते उसे जल्दी जाना पड़ेगा। इसलिए युवक ने स्थिति को सामान्य करने की अपील की। लेकिन इसे लेकर युवक और रेलवे पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि इस दौरान रेलवे पुलिस ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे मारा पिटा भी। इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि एक अन्य युवक द्वारा इस घटना का वीडियो बनाने के दौरान उक्त युवक की भी पिटाई कर दी गयी और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। इधर, घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेलवे पुलिस को घर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालंकि बाद में रेलवे पुलिस को उत्तेजित भीड़ से बचा लिया गया।
इलकवासियों का आरोप है कि रेलवे पुलिस नशे की हालत में था। रेलवे पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी है। इस बीच घटना की खबर मिलते ही एनजेपी थाना की पुलिस और आरपीएफ के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में घायल युवक को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।