सिलीगुड़ी, 6 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने आखिरकार शहर के व्यस्त बाजारों में एक गुरुंग बस्ती बाजार में अवैध दुकानों को पूरी तरह से हटा दिया है। जानकारी के अनुसार सम्भवतः 300 से अधिक दुकानों के खिलाफ आज नगर निगम ने अभियान चलाते हुए सभी को खाली करवा दिया है। गौरतलब है कि लंबे समय से पीडब्ल्यूडी की जमीन कब्जा कर गुरुंग बस्ती में बाजार लगाया गया था। वहीं, अवैध रूप से सड़क कब्जा कर बनाए गए दुकानों के चलते जाम की समस्या लगी रहती थी। इसे लेकर कई बार शिकायत सामने आ रही थी। जिसके बाद नगर निगम ने अभियान चलाते हुए अवैध दुकानों को हटा दिया। दूसरी तरफ दुकान हटने के बाद व्यवसायों ने रोष जताते हुए कहा कि नगर निगम की तरफ से उन्हें समय नहीं दिया गया।
व्यवसायों का कहना है कि इसी दुकान से उनके परिवार का भरण पोषण होता है। लेकिन दुकान हटने के बाद आय का स्रोत बंद हो गया है। व्यवसायों ने मांग की है कि नगर निगम रोजगार की कोई दूसरी व्यवस्था करे। नहीं तो वे इसी जगह फिर से दुकान लगाएंगे।
इस विषय में वार्ड नंबर 3 के पार्षद राम भजन महतो ने कहा कि गुरुंग बस्ती में रास्ते में अवैध रूप से बाजार सजाया गया था। जिसके चलते लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। जिसके बाद आज नगर निगम ने अभियान चलाते हुए रास्ता को सुचारु कर दिया है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि गुरुंग बस्ती में काली मंदिर के पास सरकारी जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। जहां पुराने व्यवसायों को जगह दी जाएगी।