सिलीगुड़ी, 13 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) और महिला थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से एक स्पा में अभियान चलाकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक युवती को भी उद्धार किया।
गिरफ्तार युवकों के नाम विष्णु प्रसाद और भूपेन शर्मा है। वहीं, पुलिस ने उक्त स्पा से आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद किये है। वहीं, पुरे मामले में वेस्ट जोन डीसीपी कुंवर भूषण सिंह ने बताया कि शहर में स्पा की आड़ में काले कारोबार चलाने की उसकी टीम को सूचना मिली थी। जिसके आधार पर उक्त स्पा में अभियान चलाकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक युवती को भी उद्धार किया गया है।
आज गिरफ्तार दोनो आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सिलीगुड़ी में अवैध कॉल सेंटर और स्पा की आड़ में काले कारोबार की खबर प्रकाशित की गई थी।
लेकिन सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की नींद तब टूटी जब अवैध कॉल सेंटर के मामले में तेंलागना की पुलिस सिलीगुड़ी पहुंची और लोगों को को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तेंलागना गयी। इसी का नतीजा है कि अब सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस इस तरह के काले कारोबार पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।