सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। स्वतंत्रता दिवस को दो दिन ही रह गए हैं और पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी बीच देशभर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए एनजेपी स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज पूरे स्टेशन की तलाशी ली गयी। पूरे स्टेशन और स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों की स्निफर डॉग लेकर तलाशी ली गयी। इस संबंध में एनजेपी जीआरपीएफ के आईसी अनुपम मजूमदार ने कहा कि फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से विभिन्न कारणों से करीब 40 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया गया है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस से पहले नाका चेकिंग, अभियान समेत बेलाकोवा से रांगापानी तक मोटर ट्राली से स्पेशल नाका चेकिंग की व्यवस्था की गयी है।