सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (नि.सं.)। माटीगाड़ा पुलिस ने तस्करी से पहले ट्रक से राशन का चावल बरामद किया है। इस घटना में पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों के आधार पर शनिवार रात को माटीगाड़ा पुलिस ने माटीगाड़ा में एशियन हाईवे से राशन के चावल से भरा उक्त ट्रक को जब्त किया। साथ ही घटना में पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राशन का चावल तस्करी के लिए विभिन्न राज्य में ले जाया जा रहा था। आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।