सिलीगुड़ी,10 जुलाई (नि.सं.)। सड़क पर गाड़ी चलाते समय सेफ्टी के साथ-साथ अब स्पीड पर भी नियंत्रण रखना होगा। नहीं तो आपका चालान कट सकता है। दरअसल बारिश के मौसम में तेज रफ्तार के सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है। इसलिए गाड़ियों के रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस स्पीड गन मशीन लेकर सड़क पर उतर गई है। ट्रैफिक पुलिस सिलीगुड़ी में लगातार तेज रफ्तार गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लगाने के लिए स्पेशल ड्राइव चला रही है। इसी क्रम में आज जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड ने तीनबत्ती मोड़ फ्लाईओवर ब्रिज के पास यह अभियान चलाया गया।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड गन मशीन लगा कर तेज रफ्तार गाड़ियों को रोककर चालान काटा। आज करीब 35 गाड़ियों के चालान काटे गए। जिसमें प्राइवेट गाड़ियों का एक हजार और टैक्सी गाड़ियों का दो हजार रुपये करके चालान काटा गया।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
‘स्पीड गन मशीन’ से गाड़ियों की स्पीड पर लगाया गया लगाम, काटे चालान
10
Jul
Jul