खोरीबाड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। पूर्वोतर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय सोमवार को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्हें ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के विरोध का सामना करना पड़ा।
इस दौरान लम्बी दूरी की ट्रेनों के परिचालन के मामले में किसी भी घोषणा के अभाव में लोगों ने ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के बैनर तले नारेबाजी की और जीएम स्पेशल ट्रेन को रोक दिया। करीब आधे घंटे तक इस ट्रेन को ठाकुरगंज में रोके जाने के बाद डीआरएम के आश्वाशन पर लोग पटरियों से हटे। साथ ही लोगों ने मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ठाकुरगंज में जीएम को ठाकुरगंज रेल यात्री समिति, भारतीय जनता युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,लोक जनशक्ति पार्टी, तैयबपुर यात्री समिति, गलगलिया रेल संघर्ष समिति एवं नेपाल भारत मैत्री संघ के अलावा कई आम लोगों ने भी मांग पत्र सौंपे।