अलीपुरद्वार,27 दिसंबर (नि.सं.)। साल के अंत आते-आते सर्दी का सितम डुआर्स में दिखने लगा है। जिसके साथ ही उत्तर बंगाल में हाड़ कपाने वाली सर्दी ने दस्तक दे दी है। वहीं, सोमवार रात को बक्सा पहाड़ में स्थित लेपचाखा नामक एक छोटा सा गांव ओलावृष्टि की सफेद चादर से ढक गया।
सोमवार रात को बक्सा पहाड़ में तेज ओलावृष्टि हुई। बताया गया है कि सोमवार दोपहर के बाद अलीपुरद्वार जिले के बक्सा लेपचाखा इलाके में तापमान में गिरावट शुरू हुई थी। इसके बाद सोमवार रात करीब 11 बजे ओलावृष्टि हुई। हालांकि, ओलावृष्टि कुछ देर के लिए ही हुई, लेकिन पूरा गांव सफेद बर्फ से ढक गया। यहां तक कि आज सुबह भी लेपचाखा गांव के विभिन्न जगहों पर बर्फ देखने को मिला।