सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। सुबह से लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं मिली। इसके चलते कई लोग खाली हाथ वापस लौट गये तो कई लोगों ने गहरा क्षोभ प्रकट किया। ऐसी ही तस्वीर आज सुबह सिलीगुड़ी के मातृसदन अस्पताल के कोरोना टीकाकरण केंद्र में देखी गई।
वे लोग सुबह से ही वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अचानक उन्हें बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है इसलिए आज वैक्सीन नहीं दी जाएगी। हालांकि, कई लोगों ने कहा कि आज उनके कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक थी, लेकिन उन्हें वह खुराक नहीं मिल रही है।
इसके चलते वे बहुत चिंतित हैं कि वे अब क्या करेंगे। वैक्सीन लेने आये कई लोगों ने बताया कि वह सुबह से ही अपने सारे काम छोड़कर यहां लाइन में खड़े है। इसके बाद उन्हें अचानक सूचित किया गया कि वैक्सीन की खुराक आज नहीं मिलेगी। वहीं,कई बुर्जुग लोग सुबह से इस लाइन में खड़े हैं।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही नांटू पाल मातृसदन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को पहले सूचित किया जाना चाहिए था कि टीका समाप्त हो गया है। वैक्सीन लेने आए आम लोगों को परेशानी का सामना क्यों करना पड़ेगा। उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर के साथ बात की है, टीका आज शाम तक आ सकती है।
इसके बाद फिर से लोगों को टीकाकरण किया जायेगा। हालांकि, आम लोगों जिस प्रकार से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसका वह विरोध करते है। अगर टीकाकरण केंद्रों में हेल्पलाइन नंबर होता है तो आम लोगों को बहुत फायदा होगा।