नेपाल से चोरी छिपे आ रही 5 लाख रूपये की सामान जब्त, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,15 मार्च (नि.सं.)। नेपाल में तैयार होने वाली दैनिक प्रयोग में आने वाली सामनों के साथ एक ट्रक को माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने बीती रात जब्त किया है। इस मामले में ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम मनोज तमांग है। 


बताया जा रहा है कि नेपाल में दैनिक प्रयोग में होने वाली सामग्री को चोरी छुपे पहाड़ से सिलीगुड़ी के नया बाजार में पहुंच रहा था। जिस कारण सरकार को टैक्स में भी घाटा हो रहा था। नेपाल में तैयार होने वाली सामग्री का मूल्य कम है। इसलिए कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए नया बाजार का एक व्यवसायी लंबे समय से चोरी छुपे नेपाल से यह सामान मंगवाता था।

बीती रात भी एक ट्रक इन्हीं सामानों को लेकर सिलीगुड़ी आ रही थी। तभी बीती रात नाका चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से नेपाल में तैयार हुए सामान मिला। पुलिस जब इससे संबंधित वैध कागजात की मांग किया तो ट्रक चालक कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ट्रक के साथ सामान को बरामद जब्त कर लिया। जब्त सामान का अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख रुपया आंकी गई है।


वहीं, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मनोज तमांग को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *