जलपाईगुड़ी, 5 फरवरी(नि.सं.)। जलपाईगुड़ी की विशेष पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी को 10 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि घटना 2016 मालबाजार थाना इलाके की है। आरोपी स्कूल का वैन चालक है। आरोपी ने नाबालिग को स्कूल से लौटते समय अकेला पाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद नाबालिग ने पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
8 गवाहों की गवाही और दोनों पक्षों के सवालों को सुनने के बाद, न्यायाधीश रिंटू सूर ने आरोपी को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। वहीं, 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया। जर्मन राशि भुगतान न करने पर एक महीने की अतिरिक्त जेल का आदेश दिया। साथ ही पीड़िता को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया।