सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी ग्रामीण इलाकों में 100 दिनों के काम को लेकर गांव के लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।कई लोगों को जॉब कार्ड नहीं मिल रहा है और जिनके पास जॉब कार्ड है उन्हें काम नहीं मिल रहा है।
इसी आरोप के आधार पर आज पश्चिमबंग सामाजिक न्याय मंच की ओर से सिलीगुड़ी महकमा परिषद के नोडल ऑफिसर को एक ज्ञापन सौंपा गया।संगठन की उपाध्यक्ष काकली बाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधान को इस मुद्दे से अवगत कराया जाए।जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है उन्हें कार्ड प्रदान किया जाये और जिनके पास जॉब कार्ड है उन्हें समय पर काम दी जाये।