सिलीगुड़ी, 1 मई (नि.सं.)। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप हर जगह देखा जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ते देख नवान्न की ओर से शुक्रवार से पूरे राज्य में आंशिक लाॅकडाउन की घोषणा की गई है।
नवान्न ने सुबह 7 से 10 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दुकानें व बाजारों को खुला रखने का निर्देश दिया है। हालांकि, आज सुबह 10 बजे के बाद विभिन्न स्थानों के बाजार खुले रहे। इसीलिए अंत में पुलिस ने जाकर बाजार को बंद करवाया। आज सुबह 10 बजे के बाद भी विधान मार्केट में मछली बाजार, फल बाजार, सब्जी बाजार और अन्य दुकानें भी खुली हुई थी।
इसके बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस अधिकारी वहां पहुुंचे और सभी दुकानें बंद करवाया। दूसरी ओर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि सभी व्यवसायियों को फिलहाल चेतावनी दी जा रही है। इससे बावजूद भी अगर निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो पुलिस कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

