सिलीगुड़ी,1 अगस्त (नि.सं.)। जलपेश मंदिर में जलाभिषेक करने जाते समय जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण 10 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि करीब कई लोग घायल हो गए।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर बिजली मंत्री अरूप विश्वास कोलकाता से बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरे। वह बागडोगरा हवाईअड्डे से जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए रवाना हुए।
इस दौरान उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 10 लोगों की मौत हो गई। मैं जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में घायलों को देखने जा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि वह कल शितलकुची में मृतक के परिजनों से मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो घायलों का इलाज कोलकाता में किया जाएगा।