कूचबिहार, 2 अगस्त (नि.सं.)। जलपेश मंदिर में जलाभिषेक करने जाते समय जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण शीतलकुची विधानसभा के 10 कांवड़ियों की मौत हो गयी थी। आज राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। मंत्री ने शीतलकुची बीडीओ कार्यालय परिसर स्थित कम्युनिटी हॉल में इन परिवारों से मुलाकात की और उन्हें दो लाख रुपये दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह परिवारों के साथ रहेंगे।
मृतक के परिवार वालों ने प्रशासन से जनरेटर पर विशेष ध्यान देने की मांग की ताकि आने वाले दिनों में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। गौरतलब है कि रविवार रात को शीतलकुची विधानसभा के विभिन्न इलाके से करीब 25-30 लोगों का दल जलपेश मंदिर के लिए रवाना हुआ था। चैंगराबंधा धरला पुल के पास जेनरेटर से शॉर्ट सर्किट से दस लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।