10 मार्च को ब्रिगेड सभा को सफल बनाने के लिए राजगंज में तृणमूल कांग्रेस ने की सभा

राजगंज,1 मार्च (नि.सं.)। 10 मार्च को ब्रिगेड में ‘जनगर्जन सभा’ को सफल बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने राजगंज में एक सभा की है। इस सभा में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने शिरकत की।आज राजगंज के श्रीसंघ क्लब परिसर में इस सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में राजगंज के विभिन्न इलाकों से कई समर्थक कार्यकर्ता शामिल हुए। गौरतलब है कि बंगाल को केंद्र से वंचित करने के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने ब्रिगेड समावेश का आह्वान किया है।


ब्रिगेड सभा का नाम ‘जनगर्जन सभा’ दिया गया है। इस सभा में बंगाल को केंद्र से वंचित करने, 100 दिन का काम, आवास योजना, सड़क समेत कई जनकल्याणकारी परियोजनाओं को रोकने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, जिला परिषद की सभाधिपति कृष्णा राय बर्मन, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष तपन दे, तृणमूल कांग्रेस के राजगंज ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी,सुनील सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *