सिलीगुड़ी, 2 मई (नि.सं.)। राशन में भ्रष्टाचार करने का आरोप 10 नंबर वार्ड के राशन डीलर के खिलाफ उठे है। इलाकावासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राशन में जो सामग्रियां मिलना चाहिये वह सामाग्रियां उन्हें नहीं दी जा रही है।
महाकालपल्ली के एक निवासी सागर सरकार ने कहा कि उनका बीपीएल कार्ड है, लेकिन फिर भी उन्हें राशन नहीं दी जा रही है। जब वह इस बारे में पूछने गये तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त राशन डीलर हमेशा सभी लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है और राशन में घोटाला भी करता है। आज इसी घटना के प्रतिवाद में लोगों ने राशन दुकान के सामने विरोध-प्रदर्शन किया।इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया।
इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नेता मनोज भार्मा ने कहा कि राशन डीलर को जानकारी देना चाहिए कि आम लोगों को राशन क्यों नहीं मिल रहा है। अगर राशन कार्ड में कोई गलती है, तो राशन कार्ड को संशोधन करने की व्यवस्था की जाये, ताकि लोगों को इस तरह से परेशानियों का सामना न करना पड़े।