राजगंज,21 जुलाई (नि.सं.)। 10 सूत्री मांगों के समर्थन में पश्चिमबंग ग्राम पंचायत कर आदायकारी समिति की जलपाईगुड़ी जिला समिति की ओर से राजगंज बीडीओ ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा गया है।
आज ज्ञापन देने से पहले शहीद दिवस के अवसर पर एक मिनट का मौन रखा गया। संस्था के सदस्य नजरूल इस्लाम ने कहा कि आज हमने दस सूत्री मांग के समर्थन में राजगंज के बीडीओ ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत कर आदाय कारियों को स्थायी करने समेत 10 सूत्री मांगों के समर्थन में उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।
