सिलीगुड़ी,19 जनवरी (नि.सं.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी की 11 साइकिल बरामद की है। गिरफ्तार युवक का नाम शिव चौधरी है। वह सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत महाराज कॉलोनी इलाके का निवासी है।
बताया जाता है कि शनिवार की रात एनजेपी थाने की एंटी क्राइम विंग ने रेल अस्पताल मोड़ से एक अपराधी को गिरफ्तार किया। सबसे पहले उसके पास से चोरी की साइकिल बरामद हुई।
उससे पूछताछ के बाद कश्मीर कॉलोनी के एक खाली पड़े क्वार्टर से 10 और साइकिल बरामद की गई। बिक्री के उद्देश्य से साइकिल उस क्वार्टर में रखी गयी थी। रविवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।