राजगंज,30 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज में सुखानी टी प्रोजेक्ट मालिक-श्रमिक के असंतोष के कारण बंद थी। आखिरकार लगभग 11 दिनों के बाद बागान खुलने से श्रमिकों में खुशी की माहौल देखा जा रहा था। बताया गया है कि राजगंज के सुखानी टी प्रोजेक्ट बागान प्रबंधन ने श्रमिक और मालिक के असंतोष के कारण 16 सितंबर को लॉकआउट का नोटिस जारी किया था। जिससे पूजा से पहले बागान बंद हो जाने से करीब तीन सौ श्रमिक बेरोजगार हो गये।
शुक्रवार को जलपाईगुड़ी श्रम विभाग में एक बैठक में लंबी चर्चा के बाद मालिक पक्ष ने आखिरकार आज सुबह से बागान खोलने का फैसला किया। उस फैसले के मुताबिक आज सुबह से बागान खुल गया। बागान खुलते ही आज सुबह श्रमिक काम पर गए। पूजा से पहले बागान खुलने से सभी श्रमिक खुश हैं।
इस संबंध में तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता तपन दे ने कहा कि मालिक व श्रमिक के असंतोष के कारण बागान मालिक ने लॉकआउट की घोषणा की थी। श्रमिकों के बारे में सोचते हुए कल श्रम विभाग की बातचीत से इस बागान को खोलने का निर्णय लिया गया ताकि पूजा से पहले श्रमिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आज बागान खुलने से सभी खुश हैं। हालांकि, बागान के मैनेजर इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की।