सिलीगुड़ी,6 फरवरी (नि.सं.)। पहाड़-तराई और डुआर्स के 11 गोर्खा जातियों को जनजातियों में शामिल करने की मांग में रविवार को एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यूनाइटेड गोर्खा इंडिजिनियस की ओर से उक्त रैली कल मल्लागुड़ी से निकाली जायेगी।
इस रैली में पहाड़ व डुआर्स के विभिन्न गोर्खा समुदाय के लोग शामिल होंगे। आज एक पत्रकार सम्मेलन में संगठन की ओर से अशोक गुरुंग ने कहा कि पहले भी संसद में यह मांग उठाई गई थी,लेकिन इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट से भी इस मुद्दे पर बात की। राजू बिष्ट आश्वासन दिया कि वह बजट सत्र के दौरान संसद में इस मुद्दे पर बोलेंगे।हालांकि, इस मुद्दे को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया गया है।
इसीलिए फिर से वे लोग सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उक्त रैली का आयोजन किया है। रैली के माध्यम से वे लोग फिर से 11 गोर्खा समुदायों को जनजातियों में शामिल करने की मांग करेंगे।