बागडोगरा, 6 जनवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट और बागडोगरा पुलिस को मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। एक कार से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि बागडोगरा के सिंघीझोरा चाय बागान के सेक्शन नंबर 6 इलाके में एक सफेद कार खड़ी थी। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उससे गांजा बरामद हुआ। कार से गांजे की तस्करी का प्लान था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार का चालक फरार हो चुका था। पुलिस ने कार से एक क्विंटल 500 ग्राम गांजे के कुल 10 पैकेट बरामद किए है। बागडोगरा पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि गांजा कहां ले जाया जा रहा था।
