अलीपुरद्वार, 21 जनवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिला पुलिस के तत्वावधान में कालचीनी थाना परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। अलीपुरद्वार के विभिन्न चाय बागानों से 125 जोड़े आज इस कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंधे।
इस दौरान अलीपुरद्वार जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, जिलाशासक सुरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंतल बनर्जी, जिला परिषद के मेंटर मोहन शर्मा, कालचीनी के बीडीओ भूषण शेर्पा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।