सिलीगुड़ी,7 फरवरी (नि.सं.)। कुछ दिनों बाद सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव है। नगर निगम चुनाव से पहले सिलीगुड़ी के सभी वार्डों के उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। आज रैली के माध्यम से 12 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बासुदेव घोष ने चुनाव प्रचार किया।
महिला कार्यकर्ताओं ने ‘शंख’ बजाकर और ‘उलुधवानी’ देकर कर रैली का शुभारंभ किया। यह रैली वार्ड के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की है।