सिलीगुड़ी, 25 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 12 नंबर वार्ड के विधान मार्केट इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।लगातार अभियान चलाने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिला है।
आज वार्ड के को-ऑर्डिनेटर नांटू पाल ने ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए इलाके में अभियान चलाया और सड़क के एक हिस्से में अवैध रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को हटाया।लेकिन नांटू पाल ने 12 नंबर वार्ड में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने और अवैध पार्किंग पर नकेल कसने में प्रशासनिक सहायता की अपील की है।