सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। नगर निगम चुनाव से पहले सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर प्रचार में लगे है। आज 12 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी बासुदेव घोष ने राज्य चुनाव आयोग के निर्देश ध्यान में रखते हुएक कम संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर घर-घर जाकर प्रचार किया।
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बासुदेव घोष ने कहा मैंने राज्य चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए चुनाव प्रचार शुरू किया है। मुझे वार्ड के निवासियों पर भरोसा है और हमें लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।