सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के तहत रेल मंत्रालय ने राज्य के लिए लगभग 13 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है। साथ ही अमृत भारत योजना के अंतर्गत राज्य के कई रेलवे स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। इससे बंगाल के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। यह बात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिलीगुड़ी दौरे के दौरान कही।
शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रेल मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। वे दिल्ली से विमान द्वारा बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से एनजेपी स्टेशन आए और अमृत भारत परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
एनजेपी स्टेशन पहुंचने पर रेल मंत्री का स्वागत जलपाईगुड़ी सांसद जयंत राय, दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट, डाबग्राम-फुलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
निरीक्षण के बाद रेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा से 12 से अधिक नई रेल सेवाओं की शुरुआत करेंगे, जो पश्चिम बंगाल के लिए एक विशेष उपहार होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अमृत भारत योजना के तहत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। विकास कार्य संतोषजनक स्तर पर पहुंच चुका है।
