सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। मालदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किए जाने के बाद यह ट्रेन सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए स्टेशन पर सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष मौजूद रहे।
एनजेपी स्टेशन पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक शंकर घोष ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सवार होकर उसमें उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक शंकर घोष ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन उत्तर-पूर्व भारत के लोगों के लिए लंबे समय से एक बड़ी आवश्यकता थी। अब तक रात में कोलकाता रूट पर कोई सीधी और उपयुक्त ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी। नई स्लीपर सेवा के शुरू होने से उत्तर बंगाल और उत्तर-पूर्व भारत के यात्रियों की यात्रा अब और अधिक आसान, आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह ट्रेन उत्तर बंगाल और उत्तर-पूर्व भारत के विकास में नई दिशा और गति प्रदान करेगी।
