सिलीगुड़ी,17 मार्च (नि.सं.)। बागडोगरा हवाई अड्डे से मंगलवार को गिरफ्तार हुए दो चीनी नागरिक को पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर 13 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है।
सरकारी वकील सुदीप राय बासुनिया ने बताया कि कल बागडोगरा एयरपोर्ट से दो चीनी नागरिक जांग जुंग और काई लेंग को सीआईएसफ के जवानों ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दोनों को बागडोगरा पुलिस को सौप दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों पर धारा 468 ,467,120/बी तथा 14(Al,14(B) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की थी। जिसके बाद दोनों चीनी नागरिक को आज सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया गया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने दोनों चीनी नागरिक को 13 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।
दूसरी तरफ, बचाव पक्ष के वकील ज्ञानेंद्र देवान ने बताया कि दोनों चीनी नागरिक तिरुपति के एक होटल में काम करते थे। कोरोना कारण उन लोगों का काम बंद हो गया था। जिसके बाद दोनों मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट से हैदराबाद होते हुए तिरुपति जाने वाले थे। लेकिन उसे सीआईएसएफ ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से दोनों का वीजा की मियाद खत्म हो चुकी थी। दोनों चीनी नागरिक के परिवार जल्द ही सभी जरूरी कागजात के साथ सिलीगुड़ी पहुंच रहे है। जिसके बाद वह कोर्ट में यह साबित करे देंगे कि दोनों निर्दोष है।