खोरीबाड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)। अलुआबाड़ी-ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी रेलखंड का निरीक्षण करने आ रहे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय के दौरे को देखते हुए कटिहार डीआरएम ने मंगलवार को ठाकुरगंज स्टेशन का दौरा किया।
13 जनवरी को एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखण्ड के निरीक्षण पर आएंगे, जिसे लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार आगामी 13 जनवरी को एनएफ रेलवे के जीएम संजीव राय सुबह 9 बजे अलुआबाड़ी से अपना निरीक्षण शुरू करेंगे और ठाकुरगंज, नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी होते हुए एनजीपी तक पहुंचेंगे।
जीएम के इसी दौरे को देखते हुए मंगलवार को कटिहार डीआरएम ने रेल मंडल के अधिकारियों संग ठाकुरगंज स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के संयोजक सिकन्दर पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर ठाकुरगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा बढाने की मांग की।