सिलीगुड़ी,10 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। बाघाजतिन पार्क में 13 दिसंबर से यह पुस्तक मेला शुरू होगा, जो आगामी 19 दिसंबर तक चलेगा। इस पुस्तक मेले में करीब 65 स्टॉल लगाए जाएंगे। आज सिलीगुड़ी में प्रशासक गौतम देव ने एक पत्रकार सम्मेलन की।
पुस्तक मेले का आयोजन स्थानीय पुस्तकालय एवं सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके द्वारा किया जा रहा है। इस मेले में इस साल अड्डाजोन भी होगा। जहां शहर में साहित्यकार और विभिन्न खेमों के लोग एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं।
इसके अलावा विभिन्न विषयों पर सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पिछले साल महकमा पुस्तक मेले में करीब 10 लाख रुपये की किताबें बिकी थी। आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार संख्या और बढ़ेगी।