सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (नि.सं.)। भारत बांग्लादेश के बीच संबंध को और बेहतर एवं मजबूत बनाने उद्देश्य से पहली बार सिलीगुड़ी के कंचजंघा स्टेडियम में सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन और बांग्लादेश की ढाका लॉयर्स क्लब के बीच मैत्री एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। आगामी 14 जुलाई को सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन और ढाका लॉयर्स क्लब के बीच एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होगा।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के ढाका लॉयर्स क्लब की तरफ से एक दिवसीय मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने का प्रस्ताव आने के बाद सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन ने सहमती जाते हुए सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में इस मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि इस टूर्नामेंट में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सांसद राजू विष्ट, एसडीओ प्रियंका सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी सहित बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस विषय पर सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के सचिव आलोक धारा ने बताया कि पहली बार सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन और ढाका लॉयर्स क्लब के बीच मैत्री एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। जिसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा।