राजगंज,11 मार्च (नि.सं.)। सीपीआईएम अखिल भारतीय कृषक सभा ने 100 दिन का काम जल्द शुरू करने समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा है।आज अखिल भारतीय कृषक सभा, सीटू व खेतमजूद यूनियन ने राजगंज विधानसभा अंतर्गत बेलाकोवा के अस्पताल मोड़ से एक रैली निकालकर बेलाकोवा ग्राम पंचायत कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
100 दिनों का काम शीघ्र शुरू करने, 100 दिनों के काम वाले उपभोक्ताओं का जॉब कार्ड रद्द नहीं करने, जर्जर ग्रामीण सड़कों का शीघ्र मरम्मत कराने, पीएचई के माध्यम से सभी घरों तक पाइप से पेयजल पहुंचाने समेत कुल 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है।