सिलीगुड़ी,15 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव अविलंब कराने सहित 14 सूत्री मांगों के समर्थन में आज दार्जिलिंग जिला वाम मोर्चा ने महकमा परिषद अभियान किया।
मिली जानकारी के अनुसार वामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्य, माकपा जिला सचिव जिबेश सरकार के नेतृत्व में रैली निकाली गई। अनिल बिस्वास भवन से शुरू हुई रैली महकमा परिषद पहुंचकर समाप्त हुई।
वहीं, रैली को देखते हुए महकमा परिषद परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने रैली को महकमा परिषद परिसर में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया। जिसके बाद वाम मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता महकमा परिषद गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इसक बाद वाम मोर्चा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महकमा परिषद के पदाधिकारियों को 14 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।