सिलीगुड़ी, 9 दिसंबर (नि.सं.)। 14 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति ने सिलीगुड़ी नगर निगम में एक ज्ञापन सौंपा है। आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से एक रैली निकाली गई।
इसके बाद उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति के सदस्यों ने कोर्टमोड़ एवं नगर निगम के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उनकी 14 सूत्री मांगों में वेतन वृद्धि, नौकरी की स्थायीता, जीवन बीमा, भूमि का पट्टा और सफाई कर्मचारियों के इलाके में जल निकासी की व्यवस्था शामिल हैं।
उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति के अध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि वे लोग नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव को एक ज्ञापन सौंपने आए थे। हालांकि, वह किसी काम से निकल गये थे। जिसके बाद हमने नगर प्रशासक की जगह नगर कमिश्नर को उक्त ज्ञापन सौंपा।
वहीं, नगर कमिश्नर ने बोर्ड के साथ चर्चा कर 10-12 दिनों के भीतर हमारी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम आने वालों दिनों में फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।