सिलीगुड़ी,19अप्रैल (नि.सं.)।14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गौतम नट्टा है। जानकारी के अनुसार नाबालिगा अपनी मां के साथ असम से सिलीगुड़ी में एक रिश्तेदार के घर आई थी।
आरोप है कि बीते कल रिश्तेदार गौतम नट्टा इस्कॉन मंदिर घुमाने के नाम पर नाबालिगा को दुर्गानगर स्थित एक खाली घर पर लेकर गया। जहां, उसने नाबालिगा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद नाबालिगा की मां ने भक्तिनगर थाना में शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने बीते रात ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर गौतम नट्टा का कहना है कि उसे फसाया जा रहा है। नाबालिगा बालिक होने के बाद उससे उसकी शादी होनी थी। फिलहाल, आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।