कोलकाता, 16 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस के कारण राज्य की मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल तक सभी शिक्षा संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमत्री ने नवान्न मेें एक बैठक की।
बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल तक राज्य के सभी शिक्षा संस्थान व आईसीडीएस केंद्र बंद रहेंगे। 31 मार्च तक सभी सिनेमा हाॅलों को बंद करने को भी अनुरोध किया है। साथ ही आईसीडीएस के बच्चों को घर में ही चालव व दाल भेजा जायेगा।
सभी शिक्षक घर में बैठक कर ही प्रशासनिक कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने घोषण की कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये 200 करोड़ की तहबील बनायी जा रही है। मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये जो लोग काम करेंगे वैसे 10 लाख लोगों के लिये 5 लाख रूपये की अतिरिक्त बीमा किया जायेगा।