15 दिवसीय कोलकाता दौरा खत्म कर सिलीगुड़ी लौटे विमल गुरूंग

सिलीगुड़ी, 7 दिसंबर (नि.सं.)। सिर्फ बोलने से कुछ नही होने वाला है। वर्तमान में राज्य सरकार बंगाल,तराई -डुआर्स के लिए जो प्रैक्टिकल काम कर रही है। वह अच्छा है। दीदी जो पूरे भारत के लिए सोच रही है,वह सभी के लिए अच्छा होगा।इसलिए दीदी को नेशनल फिगर बनाने के लिए मोर्चा उनके साथ खड़ा है। 2024 में दीदी को सबके साथ से एक अच्छी जगह पर पहुंचायेंगे।


15 दिवसीय कोलकाता दौरा समाप्त कर आज न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष विमल गुरूंग ने कुछ ऐसा ही कहा। गौरतलब है कि 23 नवंबर को गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष विमल गुरूंग छह सदस्य टीम के साथ कोलकाता गए थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले कालीघाट में मां काली की पूजा अर्चना की। इसके बाद अपनी राजनीतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विमल गुरुंग और उनकी टीम ने राज्य सरकार के विभिन्न मंत्री से कई मुद्दे को लेकर मुलाकात की।

हालांकि, उनका मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हुई लेकिन दीदी की निर्देश पर उन लोगो ने अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान पहाड़ की राजनीतिक स्थायी समाधान के लिए कमिटी गठन के मुद्दे पर अभिषेक बनर्जी से चर्चा हुई।वहीं, आज कोलकाता दौरा  समाप्त कर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे विमल गुरुंग ने कहा कि कोलकता दौरा उनका काफी सफल रहा है। वे लोग खुश है।


दीदी को नेशनल फिगर बनाने के लिए वह साथ खड़े है। इधर, पहाड़ में दो नए पार्टी के गठन पर विमल गुरुंग ने कहा कि नई पार्टी के गठन के लिए पार्टी के नेताओं को शुभकामना। पार्टी अपनी नीति पर चले तो अच्छा है। वहीं, पत्रकारों से बात करने के बाद विमल गुरुंग का काफिला दार्जिलिंग के लिए रवाना हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *