सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। 165 देशों की मुद्राओं को लेकर वर्ल्ड पेपर मनी एंड कॉइन एग्जिबिशन का आयोजन आगामी 10 एवं 11 जनवरी को कॉलेजपाड़ा के बाघाजतिन क्लब के हॉल में होने जा रही है। विभिन्न देशों की सिक्कों व नोटों के अलावा प्राचीन भारत, मुगल, तुग़लग एवं ईस्ट इंडिया कंपनी के समय की मुद्राएं लोग इस प्रदर्शनी में देख पायेंगे। कई कॉलेज विद्यार्थियों की पहल पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजकों की तरफ से उद्यांशु बसाक एवं देवर्षी बसाक ने बताया कि बचपन से वे लोग विभिन्न देशों की मुद्राएं व रूपये जमा करते आ रहे हैं। वे किसी संगठन से नहीं जुड़े, बल्कि कुछ विद्यार्थी मिल कर यह पुराने नोट व सिक्कि जमा कर रहे हैं। देश की विभिन्न जगहों से एवं पर्यटकों से अपने देश की मुद्रा के विनिमय के माध्यम से उन्होंने यह मुद्राएं जमा की है। इसके अलावा विदेशों के कुछ मेलों से भी उन्होंने प्राचीन व विरल सिक्के संग्रहित किये हैं।
इस प्रदर्शनी में प्राचीन सिक्कों व नोटों के अलावा ऐतिहासिक मुद्राएं भी देखी जायेंगी। इसके अलावा विश्व की सबसे कीमती कुवैती दिनार एवं सबसे कम कीमती मुद्रा ईरानी रियल भी प्रदर्शित की जायेगी। इस प्रदर्शनी को देखने के लिये कोई प्रवेश मूल्य नहीं लिया जायेगा।