तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज 21 जुलाई के मंच से राज्य में 16 अगस्त को हर वर्ष खेला दिवस मनाने की घोषणा की है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का खेला होबे का नारा ने खूब सुर्खियां बटोरा था। जिसका मजाक भाजपा ने उड़ाया था।
बुधवार को वर्चुली संबोधन करते हुए तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, “खेला एक हो गया हैं। खेला फिर से होगा। जब तक हम भाजपा को सत्ता से बेदखल नहीं करते है तब तक प्रत्येक राज्यों में खेला खेला जाएगा। बूथ – बूथ में भी खेला होगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य में अगस्त को राज्य में 16 अगस्त खेला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उस दिन गांव के गरीब लड़के-लड़कियों को फुटबॉल दिए जाएंगे ।