सिलीगुड़ी,10 अगस्त (नि.सं.)। पूरे राज्य में 16 अगस्त को ‘खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। फिलहाल ‘खेल दिवस’ को लेकर दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस कई पहल की है। इसी के अनुसार 16 अगस्त को 37 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में दार्जिलिंग जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी है। वहीं, दार्जिलिंग जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुंतल राय ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से साइकिल रेस का आयोजन किया गया है। इस साइकिल रेस प्रतियोगी सबुज साथी साइकिल लेकर भाग ले पायेंगे। यह साइकिल रेस प्रतियोगिता राजगंज विधानसभा अंतर्गत फांड़ाबाड़ी नेपाली स्कूल से शुरू होगी और 37 नंबर वार्ड के घोगोमाली स्कूल पर आकर संपन्न होगी।
प्रतियोगिता में 37 नंबर वार्ड के स्कूल विद्यार्थी सबुज साथी के साइकिल लेकर से भाग ले सकेंगे। साइकिल रेस प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्मारक के अलावा 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।