सिलीगुड़ी, 15 मई (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल में आगामी 16 मई से 105 ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। इनमें उत्तर बंगाल के लिए 66 ट्रेनें शामिल हैं।
आज एक पत्रकार सम्मेलन कर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि रेलवे और केंद्र सरकार ने कहा था कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाली यात्रियों के टिकटों पर 85 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि बैंगलोर से पश्चिम बंगाल आने वाली ट्रेनों के यात्रियों के टिकट पर 85 प्रतिशत की छूट तो नहीं दी गयी, बल्कि 80 रुपया अधिक ले लिया गया। इतना ही नही ट्रेन में पर्याप्त पानी और भोजन की व्यवस्था भी नहीं थी। मंत्री ने केंद्र सरकार और रेलवे पर अमानवीयता का आरोप लगते हुए उन पर सवाल उठाया है।
SILIGURI to bihar ke liye koe update hai to jankari jarur de