सिलीगुड़ी,29 जुलाई (नि.सं.)। पश्चिमबंग आशा कर्मी यूनियन ने 16 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा है। बताया गया है कि आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के सामने पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 132वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित कर आशाकर्मियों ने प्रतिवाद सभा की।
इसके बाद एक रैली के माध्यम से सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यालय के सामने पहुंचे, जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। इस रैली में समतल व पहाड़ से कई आशा कार्यकर्ता एक शामिल हुई। उन्होंने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांगों में प्रत्येक नौकरी के लिए उचित समय और उचित पारिश्रमिक प्रदान, सरकारी मान्यता,साप्ताहिक अवकाश समेत 16 सूत्री मांगे शामिल है।
आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के कारण महकमा परिषद कार्यालय के सामने भारी जाम की समस्या देखी गई। सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया। बाद में यूनियन के पांच सदस्यों का एक दल महकमा परिषद के जरिये मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर पश्चिमबंग आशा कर्मी यूनियन के सदस्यों ने तीन अगस्त से हड़ताल करने की धमकी दी है।