सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (नि.सं)। हर वर्ष की तरह इस बार भी शिवमंदिर स्थित आठारोखाई रामकृष्ण वेदांत आश्रम में मां शारदा देवी की 173वीं जयंती अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। मां की जयंती के अवसर पर सुबह से ही दूर-दूर से आए भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। आश्रम के सचिव स्वामी समबुद्धानंद महाराज ने बताया कि जयंती समारोह के अवसर पर पूरे दिन विशेष पूजा, वेदपाठ, मंगल आरती, भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण सहित कई धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
