सिलीगुड़ी,15 अप्रैल (नि.सं.)। श्री रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से 17 अप्रैल को सिलीगुड़ी में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। संगठन के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
बताया गया है कि 17 अप्रैल को मल्लागुड़ी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सिलीगुड़ी जंक्शन, महात्मा गांधी मोड़,सेवक रोड, विधान रोड, हिलकार्ट रोड, बर्दवान रोड होते हुए सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल में जाकर संपन्न होगी। शहर के विभिन्न जगहों राम भक्त इस शोभायात्रा में शामिल होंगे। समिति की ओर से इस शोभायात्रा में सात झांकियां होंगी।
झांकियों में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, मथुरा और गोमाता की स्वरूप प्रदर्शित होंगी।श्री रामनवमी महोत्सव समिति के सचिव लक्ष्मण बंसल ने बताया कि इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल होंगे। रामनवमी उत्सव में पिछले साल की तुलना में अधिक भीड़ होगी।