सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)।18 नंबर वार्ड में चुनाव कार्यालय बनाने को लेकर माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। बताया गया है कि माकपा हर चुनाव से पहले 18 नंबर वार्ड अंतर्गत श्रवणनगर इलाके में खाली जगह पर चुनाव कार्यालय बनाती है। आज चुनाव कार्यालय के निर्माण के दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके काम में बाधा डाली।
इसके बाद दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई। खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में माकपा कार्यकर्ता संतोष साहनी ने कहा कि मतदान के समय श्रवणनगर इलाके में हम चुनाव कार्यालय बनाते है। हर साल की तरह इस साल भी कार्यालय बनाने का काम शुरू करने पर भाजपा के गुंडों ने आकर बाधा डाला।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि धमकियां भी दी गई। वहीं, दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता विश्वजीत साहा ने कहा कि यह जगह किसी की व्यक्तिगत नहीं है। इसलिए कहा गया है कि उस जगह को पार्टी के काम के लिए इस्तेमाल करने के बजाय स्थानीय लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।